'द साबरमती रिपोर्ट': मध्य प्रदेश के बाद इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म
एकता कपूर द्वारा निर्मित विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी साल 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, विक्रांत की अदाकारी की चारों ओर सराहना हो रही है। 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने इस बात की घोषणा की है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भी किया ऐलान
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा 'द साबरमती रिपोर्ट' हरियाणा और राजस्थान में भी ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है। सरकार का आभार जताते हुए एकता ने लिखा, 'फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने के लिए राजस्थान सरकार का मैं दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं। इस निर्णय के बदौलत अब सच हर घर पहुचेगा।' 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अब तक 8.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है।