मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट', मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही सुर्खियों में है। समीक्षकों की तारीफों के अलावा दर्शकों की ओर से भी फिल्म को हरी झंडी मिली है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में फिल्म की जमकर तारीफ की। अब 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने खुद की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 'द साबरमती रिपोर्ट' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने दूसरे नेताओं को भी फिल्म देखने का सुझाव दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें। ये अतीत का एक काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ आती है।"
'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में जानिए
'द साबरमती रिपोर्ट' ने अब तक 7.45 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने भी अभिनय किया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी साल 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।