LOADING...
भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर भी आया सामने 
'द रॉयल्स' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर भी आया सामने 

Apr 17, 2025
11:14 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को पिछली बार फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' में देखा गया था। इस फिल्म में हमेशा की तरह उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। इसमें भूमि के साथ अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे। काफी समय से भूमि अपनी आगामी फिल्म 'द रॉयल्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आखिरकार अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

तारीख

कब और कहां देखें फिल्म?

'द रॉयल्स' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 9 मई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें भूमि अभिनेता ईशान खट्टर के साथ नजर आ रही हैं। दोनों का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है। भूमि और ईशान के अलावा इस फिल्म में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, जीनत अमान, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर