नेटफ्लिक्स ने किया 'द रोशंस' का ऐलान, दिखेगा सिनेमा में ऋतिक रोशन के परिवार का योगदान
आज यानी 4 दिसंबर को नेटफ्लिक्स ने ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित एक खास डॉक्युमेंट्री सीरीज का ऐलान किया है। इसके जरिए दर्शकों को रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा को करीब से जानने का मौका मिलने वाला है। इसमें तीन पीढ़ियों (ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन) का योगदान और परिवार के सदस्यों की कहानियां शामिल होंगी। यह पहली बार होगा, जब रोशन परिवार की जीवन यात्रा को इस तरह पेश किया जाएगा।
पहला पोस्टर आया सामने
नेटफ्लिक्स ने 'द रोशंस' का पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें ऋतिक, राकेश और राजेश नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में संगीत, जादू और अविस्मरणीय पल लाने वाले परिवार के साथ एक गहरे सफर पर चलें। 'द रोशंस' जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर।' फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। 'द रोशंस' के निर्देशन की कमान शशि रंजन ने संभाली है और इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।