'द रोमांटिक्स' का इन तीन शहरों में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, जानिए कब रिलीज होगी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' कहे जाने वाले यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सितारों से भरपूर 'द रोमांटिक्स' में हिंदी सिनेमा की 35 प्रमुख आवाजें शामिल होंगी, जिनमें वह सितारे भी शामिल हैं जो YRF के साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द रोमांटिक्स' का वर्ल्ड प्रीमियर तीन शहरों में होगा, जिसमें न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और मुंबई शामिल है।
यश चोपड़ा
यश चोपड़ा ने बनाई कई फिल्में
बहुप्रतीक्षित डॉक्यू-सीरीज चोपड़ा की विरासत और पिछले 50 वर्षों में दुनियाभर में भारत और भारतीयों पर उनके सांस्कृतिक प्रभाव को एक श्रद्धांजलि है।
इसका निर्देशन स्मृति मुंधरा ने किया है, जो 'इंडियन मैचमेकिंग' और 'नेवर हैव आई एवर' फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद लौटी हैं।
गौरतलब है कि चोपड़ा ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं, जिसमें 'सिलसिला', 'लम्हे', 'वीर जारा', 'दिल तो पागल है', 'जब तक है जान' और 'चांदनी' शामिल हैं।