आर माधवन की 'द रेलवे मेन' का प्रोमो वीडियो जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
आर माधवन पिछले लंबे वक्त से अपनी वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' को लेकर चर्चा में हैं।
यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए माधवान OTT की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। यह यशराज फिल्म्स की भी पहली वेब सीरीज है।
अब 'द रेलवे मेन' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें निर्माताओं ने दर्शकों को माधवन के किरदार से मिलवाया है।
सीरीज में वह रति पांडे की भूमिका निभाने वाले हैं।
द रेलवे मेन
18 नवंबर को दर्शकों के बीच आएगी वेब सीरीज
'द रेलवे मेन' का प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। इसमें कुल 4 एपिसोड होंगे।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर प्रोमो वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'जब आप जीवन बचा रहे हों तो हर मिनट महत्वपूर्ण है और रति पांडे कोई समय बर्बाद नहीं करता।'
'द रेलवे मेन' से निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
Every minute is crucial when you’re saving lives, and Rati Pandey does not waste any time. #TheRailwayMen - a four episode series releasing on November 18, only on Netflix! pic.twitter.com/Nu7vpWh5dV
— Netflix India (@NetflixIndia) November 15, 2023