अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर 2' का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
डिज्नी+ हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था।
अब दर्शकों को इसके दूसरे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।
जहां कुछ दिनों पहले अनिल ने 'द नाइट मैनेजर 2' का ऐलान किया है, वहीं अब सोमवार को निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है।
इसमें शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे कलाकार भी हैं।
अनिल कपूर
30 जून को रिलीज होगी 'द नाइट मैनेजर 2'
'द नाइट मैनेजर 2' का प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
अनिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'द नाइट मैनेजर 2' का ट्रेलर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शैली की लंका जलाने के लिए, शान है तैयार। सबसे प्रतीक्षित सीजन का समापन यहां है। द नाइट मैनेजर 2 केवल 30 जून से हॉटस्टार पर।'
'द नाइट मैनेजर 2' इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Shelly ki Lanka jalane ke liye, Shaan hai taiyaar. The most awaited season finale is here#HotstarSpecials #TheNightManager Part 2 streaming 30th June only on @disneyplusHS#TheNightManagerOnHotstar
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 5, 2023
#AdityaRoyKapur @TillotamaShome #SobhitaDhulipala @banijayasia pic.twitter.com/p5Y7cs2yDK