Page Loader
'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज 
'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो जारी (तस्वीर: ट्विटर/@DisneyPlusHS)

'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज 

Jun 27, 2023
02:56 pm

क्या है खबर?

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था। यह सीरीज 17 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। पिछले कुछ वक्त से इसका दूसरा सीजन चर्चा में है। अब निर्माताओं ने मंगलवार को 'द नाइट मैनेजर 2' का नया वीडियो साझा कर दिया है। डिज्नी+ हॉटस्टार ने नया वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शेली के अंतिम प्रदर्शन का समय आ गया है।'

द नाइट मैनेजर 2

ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है 'द नाइट मैनेजर 2' 

'द नाइट मैनेजर 2' में अनिल और आदित्य के अलावा शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा। इसमें जहां अनिल हथियारों के डीलर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं आदित्य ने एक होटल के मैनेजर की भूमिका अदा की है। 'द नाइट मैनेजर 2' इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट