
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' ऐसे मुफ्त में देखें
क्या है खबर?
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'द लेडी किलर' पिछले साल 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के गायब हो गई।
45 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अजय बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।
द लेडी किलर
टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देखें फिल्म
'द लेडी किलर' को आप टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं।
सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यूट्यूब पर इस फिल्म को 188 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
बता दें कि 'द लेडी किलर' किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है। इस फिल्म में प्रियंका बोस और सृष्टि श्रीवास्तव जैसे कालाकर भी अहम भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#TheLadyKiller (2023) by #AjayBahl, ft. @arjunk26 @bhumipednekar @priyankabose20 #SMZaheer @EkavaliKhanna & @DenzilLSmith, out now on @TSeries YouTube channel..
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 2, 2024
Link: https://t.co/kuiCfvFGff
@KarmaMediaEnt @AAFilmsIndia pic.twitter.com/sR6o37Wxrf