Page Loader
'द केरल स्टोरी': पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म 
पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज 'द केरल स्टोरी' (तस्वीर: इंस्टा/@adah_ki_adah)

'द केरल स्टोरी': पश्चिम बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म 

May 24, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

'द केरल स्टोरी' पर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को झटका देते हुए प्रतिबंध हटाया था, लेकिन राज्य में सिनेमाघरों मालिकों ने फिल्म से दूरी बनाए रखी। सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के मालिक विवादित फिल्म की रिलीज से परहेज रखना चाहते हैं। सिनेमाघरों के मालिकों का दावा था कि उन्हें विवादास्पद फिल्म को प्रदर्शित न करने के लिए धमकी दी जा रही थी। हालांकि, अब 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल में एक सिंगल स्क्रीन थिएटर मिल गया है।

द केरल स्टोरी

'द केरल स्टोरी' का शानदार प्रदर्शन जारी

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' उन हिंदू महिलाओं की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है और आतंकी संगठन ISIS द्वारा इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है। इस सब खबरों के बीच फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। तमाम विवादों का सामना कर रही 'द केरल स्टोरी' ने भारत में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनिया भर में फिल्म 250 करोड़ बटोर चुकी है।