बॉक्स ऑफिस: लगातार घट रही 'द केरल स्टोरी' की कमाई, जल्द सिनेमाघरों से हटाई जाएगी फिल्म
क्या है खबर?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में सरपट दौड़ रही है।
दर्शकों ने इसपर भरपूर प्यार लुटाया है, जिसके चलते इसने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 'द केरल स्टोरी' 250 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने 40वें दिन 30 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 240.82 करोड़ हो गया है।
बॉक्स ऑफिस
5 मई को रिलीज हुई थी फिल्म
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म की कहानी 3 लड़कियों के ईर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनका धर्मांतरण कर उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल किया जाता है।
इसमें योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में तैयार हुई 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।