
बॉक्स ऑफिस: 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' तमाम विवादों का सामना करने के बाद 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। हालांकि, रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा।
इन सबके बीच 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली।
सैकनिल्क के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' ने सोमवार को 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
द केरल स्टोरी
'द केरल स्टोरी' की कुल कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर
'द केरल स्टोरी' का अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47.53 करोड़ रुपये है। इसी के साथ फिल्म 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन यह 16.50 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।
बता दें 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।