LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट, 32वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट (तस्वीर: इंस्टा/@adah_ki_adah)

बॉक्स ऑफिस: 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट, 32वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम

Jun 06, 2023
10:09 am

क्या है खबर?

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' को सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रहे 1 महीने से अधिक हो गया है और अभी भी फिल्म की कमाई जारी है। अपनी रिलीज के 18वें दिन 'द केरल स्टोरी' ने 200 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया था और यह 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। हालांकि, इसके बाद से 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट जारी है।

द केरल स्टोरी

'द केरल स्टोरी' का अब तक का कारोबार 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने 32वें दिन (सोमवार) 75 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 236.87 करोड़ रुपये हो गया है। 'द केरल स्टोरी' उन 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर बाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी जैसे कलाकार हैं।