
बॉक्स ऑफिस: 'द केरल स्टोरी' का शानदार प्रदर्शन जारी, जानिए तीसरे दिन की कमाई
क्या है खबर?
तमाम विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' ने 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
जहां इसे समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, वहीं 'द केरल स्टोरी' को पहले दिन से ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
पहले दिन शानदार कमाई करने के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 16.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
द केरल स्टोरी
'द केरल स्टोरी' का अब तक का कारोबार
'द केरल स्टोरी' का अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37.03 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ और इसने 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो जाती है।