
बॉक्स ऑफिस: अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कमाई 250 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
तमाम विवादों के बीच अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरीद केरल स्टोरी' ने 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
18वें दिन फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही, जिसके चलते यह फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
हालांकि, इसके बाद से 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट जारी है।
बॉक्स ऑफिस
'द केरल स्टोरी' का कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने 27वें दिन (बुधवार) 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 230.44 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें अदा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'द केरल स्टोरी' की कहानी 3 लड़कियों के ईर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनका धर्मांतरण कर उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल किया जाता है।