बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में बॉक्स ऑफिस पर कई सारे फिल्में दिखाई जा रही हैं, लेकिन केवल सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही।
फिल्म की रिलीज को 4 हफ्ते हो चुके हैं और यह अभी भी बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि, पिछले सोमवार से 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट जारी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 26वें दिन 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
आंकड़े
'द केरल स्टोरी' में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 228.57 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं।
इसके अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी हैं।
रिलीज के 18वें दिन 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी, जिसके चलते यह फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।