बॉक्स ऑफिस: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' की कमाई में गिरावट, जानिए कारोबार
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तमाम विवादों से घिरी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। हालांकि, रिलीज के 18वें दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद 'द केरल स्टोरी' की कमाई में अब भारी गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म का कारोबार 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को घटना शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है।
'द केरल स्टोरी' ने 20वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने 20वें दिन 3.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो अब तक का इसका सबसे कम कारोबार है। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 210.17 करोड़ हो गया है। यह 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर बाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल किया जाता है। इसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी भी हैं।