LOADING...
बॉक्स ऑफिस: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये की ओर, जानिए कुल कमाई
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये की ओर (तस्वीर: इंस्टा/@adah_ki_adah)

बॉक्स ऑफिस: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ रुपये की ओर, जानिए कुल कमाई

May 22, 2023
10:23 am

क्या है खबर?

तमाम विवादों से घिरी होने के बावजूद 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पिछले सप्ताह इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन दूसरे वीकेंड पर 'द केरल स्टोरी' की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने रविवार को टिकट खिड़की पर जमकर कारोबार किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने अपनी रिलीज के 17वें 11 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है।

द केरल स्टोरी

'द केरल स्टोरी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

अब 'द केरल स्टोरी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 198.47 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। 'द केरल स्टोरी' ने हालिया में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जिसके बाद फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी भी हैं।