Page Loader
'द केरल स्टोरी': विवादों के बीच अब 37 अन्य देशों में रिलीज होगी फिल्म 
'द केरल स्टोरी': विवादों के बीच अब 37 अन्य देशों में रिलीज होगी फिल्म (तस्वीर: इंस्टा/@adah_ki_adah)

'द केरल स्टोरी': विवादों के बीच अब 37 अन्य देशों में रिलीज होगी फिल्म 

May 10, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

आजकल 'द केरल स्टोरी' की हर ओर चर्चा हो रही है। जहां फिल्म को टिकट खिड़की पर भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' को बैन किया गया है। अब विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' लगभग 37 अन्य देशों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस खबर कि पुष्टि अदा शर्मा ने की। इसके साथ उन्होंने फिल्म पर प्यार बरसाने के लिए प्रशंसकों का आभार भी व्यक्त किया।

अदा 

अदा शर्मा ने प्रशंसकों को कहा शुक्रिया

अदा ने 'द केरल स्टोरी' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आप सभी करोड़ों लोगों को धन्यवाद जो हमारी फिल्म देखने जा रहे हैं। इसे ट्रेंड कराने के लिए धन्यवाद, मेरे प्रदर्शन को प्यार करने के लिए धन्यवाद। इस सप्ताह के अंत में द केरल स्टोरी 37 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी।' 'द केरल स्टोरी' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये के करीब है। फिल्म अब तक 56.86 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट