
फिल्म 'द केरल स्टोरी' अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्मों के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
क्या है खबर?
जब से 'द केरल स्टोरी' का टीजर रिलीज हुआ है, यह फिल्म विवादों में है। निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म से केरल को बदनाम करने की कोशिश की है।
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' आज (05 मई) दर्शकों के बीच आ गई है।
फिल्म में अदा ने शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक हिंदू महिला का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्होंने 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
आज हम आपको अदा की पढ़ाई-लिखाई के बार में बताएंगे।
अदा
'1920' से की थी अपने करियर की शुरुआत
मुंबई में जन्मीं अदा के पिता एसएल शर्मा भारतीय मर्चेंट नेवी में एक कप्तान थे, जबकि उनकी मां शीला शर्मा एक शास्त्रीय नर्तकी हैं।
अदा ने फिल्मों में काम करने के लिए 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और उन्होंने कथक में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
अदा ने 2009 में फिल्म '1920' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह 'हंसी तो फंसी', 'क्षणम' और 'कमांडो 3' सहित अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।