'KBC 14' से टकराव बचाने के लिए सितंबर तक टला 'द कपिल शर्मा शो'- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बीते दिनों कपिल शर्मा और उनकी टीम के अमेरीका और कनाडा के टूर की काफी चर्चा थी। जहां कपिल विदेश में अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा रहे हैं, वहीं देशभर में उनके प्रशंसक 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि इन टूर के कारण यह लोकप्रिय शो टीवी से ऑफएयर हो गया था। बीते दिनों शो की अगस्त में वापसी की चर्चा थी। अब खबर है कि शो की वापसी सितंबर में होगी।
वापसी
'इंडियन आइडल 13' के साथ शुरू हो सकता है शो
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' सितंबर में शुरू होगा। इसी महीने 'इंडियन आइडल 13' भी आने वाला है।
कपिल जुलाई के अंत तक अमेरीका और सितंबर के पहले सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया में शो करेंगे। कुछ शो टल गए थे उनके बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है।
'कौन बनेगा करोड़पति 14' से टकराव से बचने के लिए भी शो को आगे बढ़ा दिया गया है। 'KBC 14' 14 अगस्त से प्रसारित होगा।
टीम
टीम में शामिल होंगे नए कलाकार?
रिपोर्ट्स के अनुसार यह शो सोनी टीवी पर अपने पुराने समय पर ही प्रसारित होगा। शो में नए कलाकारों को शामिल करने की भी चर्चा है। फिलहाल यह आधिकारिक नहीं है और टीम के भारत लौटने के बाद ही इसपर कोई फैसला लिया जाएगा।
इस यात्रा में कपिल के साथ शो के अन्य कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सिमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर और चंदन प्रभाकर भी गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके शो की लगातार चर्चा हो रही है।
विवाद
कानूनी विवाद में फंसे कपिल
बीते दिनों कपिल के एक कानूनी विवाद में फंसने की भी खबर आई थी।
अमेरिका के जाने-माने प्रमोटर अमित जेटली ने कपिल पर पैसे दिए जाने के बाद भी शो में परफॉर्म नहीं करने का आरोप लगाया है।
प्रमोटर जेटली ने कहा था, "उन्होंने परफॉर्म नहीं किया और न ही उन्होंने हमारी कॉल का जवाब दिया। हमने कोर्ट के सामने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की।"
इस मामले में कपिल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बायोपिक
कपिल शर्मा पर बन रही है बायोपिक
इस साल की शुरुआत में कपिल शर्मा पर बायोपिक बनने की घोषणा हुई थी। कपिल के बायोपिक का नाम 'फनकार' होगा।
इसका निर्देशन 'फुकरे' फेम निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा करेंगे। कपिल की बायोपिक में उनके जीवन की अनसुनी बातें, मुश्किलें और विवाद से जुड़े हर पहलू को करीब से दिखाया जाएगा। 'फनकार' का निर्माण महावीर जैन के लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जाएगा। चर्चित फिल्म 'रामसेतु' और 'गुड लक जेरी' भी इसी बैनर तले बन रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अपने हुनर के दम पर आज कपिल घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। कभी आर्थिक तंगी झेल चुके कपिल 2016 में फोर्ब्स के सबसे अमीर 100 लोगों की सूची में 11वें स्थान पर रहे और 2017 में उन्होंने 18वें स्थान पर जगह बनाई।