'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' ने नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक, हिंदी समेत इन भाषाओं में देखें
क्या है खबर?
साल 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
शीना बोरा मर्डर केस पर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रूथ' बनाई है।
ताजा खबर है कि यह डॉक्यूमेंट्री-सीरीज नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रूथ' को आप हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' की रिलीज पर लगी थी रोक
नेटफ्लिक्स ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'कुछ सवाल आपको हमेशा परेशान करते रहेंगे और कुछ रहस्य मिटने का नाम ही नहीं लेते। 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' देखें, अब केवल नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में।'
यह डॉक्यूमेंट्री पहले 23 फरवरी, 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी।
कोर्ट ने कहा था कि पहले 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' को CBI को दिखाया जाए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Some questions will haunt you forever, and some secrets refuse to fade away. Watch The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth, now streaming in English, Hindi, Tamil and Telugu only on Netflix. #TheIndraniMukerjeaStoryBuriedTruthOnNetflix @aajtak @IndiaToday @chandniAD @Mou_sen… pic.twitter.com/URjIBUxTVT
— Netflix India (@NetflixIndia) February 29, 2024