
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' की रिलीज रुकी, कोर्ट ने पहले CBI को दिखाने का दिया आदेश
क्या है खबर?
साल 2015 में पूरे देश में हलचल मचाने वाले शीना बोरा मर्डर केस पर 'नेटफ्लिक्स' ने एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रूथ' बनाई है।
इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से यह विवादों के घेरे में है। दरअसल, जांच एजेंसी CBI ने इस डाक्यूमेंट्री की रिलीज को लेकर कोर्ट में बैन करने की याचिका दायर की थी।
अब कोर्ट ने 'नेटफ्लिक्स' को आदेश दिया है कि रिलीज से पहले यह सीरीज CBI को दिखाई जाए।
फैसला
सीरीज की रिलीज पर लगी रोक
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 'नेटफ्लिक्स' की सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' पर एक बड़ा फैसला सुनाया है। इंद्राणी मुखर्जी पर बनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री की रिलीज फिलहाल रोक दी गई है।
कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ' को नेटफ्लिक्स पर तभी दिखाया जाना चाहिए, जब इसे शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही CBI को दिखाया जाए।
डॉक्यूमेंट्री कल (23 फरवरी, 2024) रिलीज होनी थी।
टली रिलीज
अगली सुनवाई तक टली स्क्रीनिंग
अदालत ने OTT प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' से एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने को कहा है।
इस स्क्रीनिंग में ना सिर्फ CBI अधिकारी होंगे, बल्कि न्यायाधीश और वकील भी शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई अगले गुरुवार को होगी। ऐसे में अगली सुनवाई तक इसकी रिलीज को टाल दिया गया है। मतलब साफ है कि यह चर्चित डॉक्यूमेंट्री इस महीने रिलीज नहीं हो रही है।
विरोध
'नेटफ्लिक्स' के वकील ने किया स्क्रीनिंग का विरोध
'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही CBI ने मुंबई की विशेष अदालत से हत्या के मामले की सुनवाई पूरी होने तक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने का अनुरोध किया था।
अदालत ने सीरीज के पक्ष में फैसला सुनाया था। इस मामले में अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं को विशेष स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है।
हालांकि, 'नेटफ्लिक्स' के वकील ने स्क्रीनिंग का विरोध किया और कहा कि यह प्री-सेंसरशिप के समान होगा।
मामला
शीना मर्डर केस के बारे में जानिए
शीना बोरा मर्डर केस पहली बार अगस्त 2015 में एक अन्य मामले में इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था।
जांच के दौरान, ड्राइवर ने अप्रैल 2012 में शीना की हत्या करने की बात कबूल की थी। उसने मुंबई पुलिस को यह भी बताया था कि हत्या में शीना की मां इंद्राणी और उनके सौतेले पिता संजीव खन्ना भी शामिल थे।
शीना को इंद्राणी अपनी छोटी बहन बताती थीं, लेकिन वह उनकी बेटी थीं।