#NewsBytesExplainer: कब और किसने बनाई हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी? जानिए खास बातें
बीते दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों का बोलबाला रहा। बड़े बजट की कई फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिनमें आकर्षक भव्य सेट थे। 'बाहुबली', 'RRR' और 'सालार' जैसी फिल्मों ने देशभर के दर्शकों का ध्यान खींचा। दक्षिण भारतीय फिल्म जगत का केंद्र हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (RFC) में है। आप पर्यटक के तौर पर भी इस फिल्म सिटी की सैर कर सकते हैं। आपको बताते हैं फिल्म जगत के RFC के इतिहास और महत्व के बारे में।
क्या है रामोजी फिल्म सिटी?
जिस तरह से बॉलीवुड के लिए मुंबई में फिल्म सिटी है, जहां पर सभी मशहूर फिल्म स्टूडियो और निर्माताओं के ऑफिस हैं, उसी तरह दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए हैदराबाद में यह फिल्म सिटी मौजूद है। करीब 1,600 एकड़ में फैली इस फिल्म सिटी को दुनिया की सबसे बड़े फिल्म सिटी होने का दर्जा प्राप्त है। इसके लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यहां 2,500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
रामोजी राव ने बसाया 'शहर के भीतर शहर'
यह फिल्म सिटी तेलुगु निर्माता रामोजी राव के दिमाग की उपज और मेहनत का नतीजा है। वह हैदराबाद में हॉलीवुड के फिल्म स्टूडियो के टक्कर का एक स्टूडियो चाहते थे। जमीन खरीदने के बाद आर्ट डिजाइनर नितीश रॉय को इसे डिजाइन करने की जिम्मेदारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे तैयार करने में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आई थी। 1996 में यह बनकर तैयार हो गया था। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इसे 'शहर के भीतर एक शहर' कहा था।
फिल्म सिटी के अंदर क्या हैं सुविधाएं?
इस फिल्म सिटी के अंदर जंगल, बगीचे, मंदिर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसे स्थाई सेट मौजूद हैं। फिल्म थिएटर, कार्यशाला, गोदाम, साउंड फ्लोर जैसी सुविधाएं भी इस फिल्म सिटी के अंदर मौजूद हैं। RFC के अंदर एक विशाल रसोई है, जिसमें वहां शूटिंग कर रहीं अलग-अलग प्रोडक्शन यूनिट का खाना एक साथ तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां अस्थाई सेट भी तैयार करते हैं।
क्या आप भी 'माहिष्मति साम्राज्य' देखना चाहते हैं?
आप पर्यटक के तौर पर RFC का भ्रमण कर सकते हैं। यहां पर फिल्मों की शूटिंग के अलावा आप परिसर में मौजूद अम्यूजमेंट पार्क और लाइव प्रस्तुति का आनंद ले सकते हैं। कई बड़ी फिल्मों के सेट शूटिंग के बाद हटाए नहीं गए। ऐसे में वे भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं। तो अगर आप भी 'बाहुबली' का माहिष्मति साम्राज्य देखना चाहते हैं, तो टिकट लेकर रामोजी फिल्म सिटी पहुंच सकते हैं।
बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की भी होती है शूटिंग
सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्में ही नहीं, यहां कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है। 'क्रोकोडाइल 2' और 'नाइटफॉल' जैसी फिल्मों की शूटिंग RFC में हुई है। ऋतिक रोशन ने 'कृष 3' की शूटिंग भी यहां की थी। 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'रावन', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी यहां फिल्माई जा चुकी हैं। हाल ही में आई फिल्म 'सालार' के लिए यहां 100 एकड़ जमीन पर सेट तैयार किया गया था।
ये भी हैं आकर्षण
RFC सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के बीच लोकप्रिय है। फिल्मों की शूटिंग के अलावा यहां रोज कई लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। शादी और अन्य प्रकार के जश्न के लिए भी इस फिल्म सिटी में बुकिंग करा सकते हैं। ठहरने के लिए भी फिल्म सिटी के अंदर ही कई होटल मौजूद हैं। फिल्म सिटी में होने वाली कार्यशालाओं और सेमिनार में भी आप हिस्सा ले सकते हैं।