
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के पहले एपिसोड में आएंगी आलिया, करण जौहर देंगे साथ
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जिसकी सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है।
दर्शक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
अब दूसरे सीजन का पहले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
नए सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'जिगरा' के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में पहुंचने वाली हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2
कब और कहां देख पाएंगे ये एपिसोड?
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के पहले एपिसोड में आलिया का साथ निर्देशक करण जौहर और अभिनेता वेदांग रैना देने वाले हैं। 'जिगरा' के निर्देशक वासन बाला भी इन तीनों के साथ नजर आएंगे।
इस एपिसोड को आप 21 सितंबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'जिगरा' की बात करें तो यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। आलिया इस फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
When Karan Johar, @Vasan_Bala, @aliaa08 and Vedang Raina spill the Bollywood tea, Funnyvaar ka fun padega sab pe bhaari 😉
— Netflix India (@NetflixIndia) September 18, 2024
Watch the first episode of #TheGreatIndianKapilShow Season 2, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix ✨#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/bSBnlIj0t3