बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की हालत पस्त, लागत भी नहीं निकली
क्या है खबर?
हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ पढ़ाती विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।
हास्य और व्यंग्य से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है।
अब फिल्म की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
बॉक्स ऑफिस
जानिए 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का कुल कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने रिलीज के छठे दिन 82 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.58 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 1.7 करोड़ रुपये कमाए।
रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 2 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
सोमवार को फिल्म ने 85 लाख और मंगलवार को 82 लाख रुपये का कारोबार किया था।
द ग्रेट इंडियन फैमिली
इन सितारों से सजी है फिल्म
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में विक्की और मानुषी के अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन और सृष्टि दीक्षित जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्देशन विजय शंकर आचार्य ने किया गया है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।