
बॉक्स ऑफिस: 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी, लाखों में सिमटी कमाई
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'जवान' के आगे बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है।
बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'सुखी' का टिकट खिड़की पर बुरा हाल हो गया है।
जहां 'सुखी' को सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं तो वहीं रिलीज के चौथे दिन ही 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
जानिए विक्की कौशल की फिल्म ने सोमवार को कितनी कमाई की।
बॉक्स ऑफिस
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का कुल कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) 75 लाख रुपये का कारोबार किया।
फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत इजाफा हुआ और इसने 1.7 करोड़ रुपये कमाए।
रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 2 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
इसी के साथ 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.75 करोड़ रुपये हो गया है।
द ग्रेट इंडियन फैमिली
22 सितंबर को रिलीज हुई है 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'
विक्की की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार मानुषी छिल्लर के साथ बनी है।
फिल्म में विक्की का किरदार भजन कुमार अपने शहर में भजन गाने के लिए मशहूर है। कहानी नया मोड़ लेती है, जब लोगों को भजन के असल में मुसलमान होने के बारे में पता चलता है।
फिल्म का निर्देशन विजय शंकर आचार्य ने किया गया है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।