'द फैमिली मैन 2' से लेकर 'सनफ्लॉवर' तक, जून में आएंगी ये वेब सीरीज और फिल्में
पिछले साल की तरह इस साल भी OTT प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की लहर में कोई कमी नहीं रहेगी। रिलीज के लिहाज से जून का महीना काफी अहम है। कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज इस महीने दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इनमें 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन से लेकर सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' तक शामिल हैं। इनके अलावा भी कई फिल्में और वेब सीरीज जून में दर्शकों के बीच आ रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं।
द फैमिली मैन 2
'द फैमिली मैन 2' अमेजन प्राइम पर 4 जून को रिलीज हो रही है। मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी अभिनीत इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस बार कहानी में समांथा अक्किनेनी के किरदार राजी की एंट्री हुई है, जो नेगेटिव किरदार में हैं। 'द फैमिली मैन 2' राज एंड डीके के निर्देशन में बनी है, जो थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 20 सितंबर, 2019 में इसका पहला सीजन आया था, जो सफल रहा।
'डोम' और 'स्वीट टूथ'
अमेजन प्राइम वीडिया पर 4 जून को 'डोम' सीरीज भी रिलीज होगी। यह बाप-बेटे पर आधारित ब्राजीलियन सीरीज है। एक ऐसा पिता, जो खुद जिंदगी भर ड्रग्स से लड़ता रहा, लेकिन अपने बेटे को इसकी चपेट में आने से नहीं रोक सका। 4 जून को नेटफ्लिक्स पर 'स्वीट टूथ' भी रिलीज होगी। यह अमेरिकी ड्रामा फैंटेसी सीरीज है, जो इसी नाम की कॉमिक बुक पर आधारित है। इस एडवेंचर सीरीज के निर्देशन का जिम्मा जिम मिकले ने संभाला है।
लोकी
9 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर मार्वल स्टूडियोज की सीरीज 'लोकी' आ रही है। यह वीकली सीरीज है, जिसका नया एपिसोड हर बुधवार को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉल हिडलस्टन एक बार फिर इसमें दमदार वापसी करेंगे। उनके साथ अभिनेता ओवेन विल्सन, गुगु मबाथा-रॉ, सोफिया डि मार्टिनो और वुन्मी मोसाकू नजर आएंगी। केट हेरॉन के निर्देशन में बनी इस सीरीज के राइटर माइकल वाल्ड्रॉन हैं।
'रे' और 'इंदौरी इश्क'
25 जून को नेटफ्लिक्स पर 'रे' रिलीज होगी, जो एंथोलॉजी फिल्म है। इसमें मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फजल और हर्षवर्धन कपूर चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये सभी कहानियां भारतीय सिनेमा के पितामह सत्यजीत रे की कहानियों का फिल्म रूपांतरण हैं। 10 जून को MX प्लेयर पर रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'इंदौरी इश्क' आ रही है। इस सीरीज में रित्विक सहोरे और वेदिका भंडारी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज दोनों मुख्य किरदारों के फिल्मी रोमांस की कहानी है।
'सनफ्लॉवर' और 'रंग दे'
11 जून को ZEE5 पर मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' रिलीज होगी। यह डार्क ह्यूमर में लिपटी सीरीज है। विकास बहल इसके लेखक हैं और राहुल सेनगुप्ता के साथ मिलकर उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। सीरीज में सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। साउथ की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और सुपरस्टार नितिन की बहुप्रतिक्षीत फिल्म 'रंग दे' 12 जून से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
'स्केटर गर्ल', 'फादरहुड' और 'जगमे थंदिरम'
मंजरी मकिजन्यु के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्केटर गर्ल' महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर आधारित है। यह 11 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म 'फादरहुड' एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद अपनी बेटी को पालने के लिए संघर्ष करता है। यह 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अभिनेता धनुष की 'जगमे थंदिरम' 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज आएगी। इसमें धनुष एक गैंगस्टर की भूमिका निभाने वाले हैं।