
कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर, रिलीज डेट जारी
क्या है खबर?
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों डिजिटल की दुनिया में बेहद सक्रिय हैं। पिछले काफी समय से वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' को लेकर सुर्खियों में हैं।
कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज से हाल ही में उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसे लेकर फैंस का उत्साह बढ़ गया था।
इस सीरीज में सुनील ने मुख्य भूमिका निभाई है। अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं दर्शकों के बीच कब आएगी वेब सीरीज।
जानकारी
अब शुरू होगा सोनू की लाइफ में असली धमाका- सुनील ग्रोवर
सुनील ने ट्विटर पर लिखा, 'ड्रामा और धमाका। अब शुरू होगा सोनू की लाइफ में असली हंगामा। सनफ्लॉवर के रहस्यों से 11 जून को उठेगा पर्दा।'
इस पर सुनील ने कहा, "मैं इस नए जॉनर का हिस्सा बनकर बेहद खुश, उत्साहित और रोमांचित हूं। विकास बहल ने क्या कमाल की कहानी लिखी है।"
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इससे पहले पर्दे पर इस तरह की कहानी कभी परोसी गई है। दर्शक यह वेब सीरीज देख बेशक हैरान रह जाएंगे।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सुनील का ट्वीट
🎭Drama aur Dhamaka💥 Ab shuru hoga Sonu ki life mai asli hungama! Unveil the mysteries of #Sunflower, premiering 11th June on @ZEE5Premium. #TheUnCooperativeSociety#VikasBahl #RahulSengupta @RanvirShorey @mukulchadda #GirishKulkarni @RelianceEnt #GoodCo @Shibasishsarkar pic.twitter.com/CeVsJZuBsY
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) May 10, 2021
स्टोरीलाइन
मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी की कहानी है 'सनफ्लॉवर'
'सनफ्लॉवर' एक सोसाइटी का नाम है। यह मुंबई की एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी है। सीरीज की कहानी इसी सोसाइटी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा से लेकर किरदार तक हाउसिंग सोसायटी के इर्द-गिर्द घूमते हैं। इसकी कहानी आपको रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी ने इस सीरीज का निर्माण किया है। विकास बहल इसके राइटर हैं। उन्होंने राहुल सेनगुप्ता के साथ सीरीज का निर्देशन भी किया है।
स्टारकास्ट
सीरीज में काम कर रहे हैं ये कलाकार
इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार दिखेंगे। सुनील इसमें 'सनफ्लॉवर' सोसायटी का नेतृत्व करेंगे। उनके किरदार का नाम सोनू हैं।
रणवीर शौरी पुलिस इंस्पेक्टर दिगेंद्र की भूमिका में हैं। मुकुल चड्ढा मिस्टर आहूजा और राधा भट्ट मिसेज आहूजा का रोल निभा रही हैं।
आशीष विद्यार्थी, दिलीप अय्यर के रोल में हैं। सोनल झा दिलीप अय्यर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा गिरीश कुलकर्णी, आशीष कौल और सोनाली नागरानी भी सीरीज का अहम हिस्सा हैं।
जानकारी
वेब सीरीज 'तांडव' में भी नजर आ चुके हैं सुनील
वेब सीरीज 'तांडव' में भी सुनील ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने गुरपाल चौहान का किरदार निभाया था, जो कि डार्क कैरेक्टर था।
'तांडव' में सुनील के काम की काफी तारीफ हुई थी। सुनील ने कहा था कि इस सीरीज में भले ही उनका किरदार चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने इसका पूरा लुत्फ उठाया।
सुनील को हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुए कॉमेडी रियलिटी शो 'LOL :हंसी तो फंसी' में प्रतिभागी के रूप में देखा गया था।