
क्या 'द फैमिली मैन 2' के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने बढ़ाई अपनी फीस?
क्या है खबर?
साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, वह एक के बाद एक फिल्म जो साइन कर रही हैं। पिछले दिनों सामंथा अपने OTT डेब्यू से लेकर निजी जिंदगी में आई उथल-पुथल को लेकर काफी सुर्खियों में थीं।
अब एक बार फिर से टॉलीवुड एक्ट्रेस चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार वह अपनी फीस को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपये ले रहीं अभिनेत्री
सामंथा अब अपने करियर में कदम से कदम बढ़ा रही है। मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि अभिनेत्री ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
सामंथा ने 'द फैमिली मैन 2' की सफलता के बाद यह फैसला किया है। वह अब एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपये ले रही हैं। इससे पहले सामंथा अपनी एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती थीं।
बता दें कि सामंथा साउथ की महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं।
फिल्में
एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहीं सामंथा
सामंथा इन दिनों धड़ाधड़ कई फिल्में साइन कर रही हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म 'शकुंतलम' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'Kaathu Vaakulla Rendu Kaadhal' नाम की एक तेलुगू फिल्म में भी दिखेंगी।
सामंथा ने तेलुगु में ही एक और महिला केंद्रित फिल्म साइन की है। उन्होंने कुछ हिंदी प्रोजेक्ट भी साइन किए हैं।
पिछले दिनों खबर आई थी कि वह अभिनेत्री तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन में बनी एक महिला केंद्रित थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं।
प्रसिद्धि
'द फैमिली मैन 2' से सामंथा को मिली खूब लोकप्रियता
वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में यूं तो हर कलाकार ने अपने बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया था, लेकिन मनोज बाजपेयी और सामंथा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
सामंथा ने इस सीरीज में मनोज बाजपेयी को जोरदार टक्कर दी थी। उनकी एंट्री से मजा दोगुना हो गया था। सामंथा ने कमाल का अंदाज दिखाया। जो उनके कैरेक्टर की मांग थी, उसे भी बखूबी पूरा किया।
इस सीरीज के बाद सामंथा की फैन फॉलोइंग में अच्छा-खासा इजाफा हुआ।
लोकप्रियता
साउथ का जाना-माना नाम हैं सामंथा
सामंथा तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, दो नंदी अवॉर्ड, चार दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड और तीन सिनेमा अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
2010 में फिल्म 'या माया चेस्वे' से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वालीं सामंथा की अब हर साल कम से कम तीन-चार फिल्में रिलीज होती हैं।
तमिल में विजय सेतुपति के साथ 'मर्सेल' और तेलुगु में रामचरण के साथ 'रंगस्थलम' सामंथा के लिए सुपरहिट साबित हुई हैं।