मनोज बाजपेयी की फिल्म 'द फैबल' ने रचा इतिहास, जानिए ऐसा क्या हुआ
पिछली बार मनोज बाजपेयी फिल्म 'भैया जी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। अब मनोज जल्द ही फिल्म 'द फैबल' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान राम रेड्डी ने संभाल है। रिलीज से पहले अब इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, 'द फैबल' 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
पिछले 37 साल में नहीं मिला कोई पुरस्कार
'द फैबल' ने लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है और इसी के साथ यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसे इस महोत्सव में यह पुरस्कार मिला हो। यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है, क्योंकि साल 1987 में इसकी शुरुआत के बाद से किसी भी भारतीय फिल्म को इस महोत्सव में यह सम्मान नहीं मिला था। अब मनोज ने यह पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
मनोज ने यूं जताई खुशी
मनोज ने कहा, "मैं 'द फैबल' का हिस्सा बनकर और इसे वैश्विक स्तर पर दर्शकों के बीच लोकप्रिय होते देखकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लीड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतना न केवल हमारी फिल्म के लिए जीत है बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का क्षण है। मुझे उम्मीद है कि 'द फैबल' दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करती रहेगी और उनके दिलों को छू जाएगी।" इस फिल्म की कहानी भी रेड्डी ने लिखी है।