'द भूतनी' का नया गाना 'रंग लगा' जारी, जानें दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त जल्द ही 'द भूतनी' नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाली है।
मौनी रॉय भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पलक तिवारी और सनी सिंह भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'द भूतनी' का नया गाना 'रंग लगा' जारी कर दिया है, जिसे मुकुंद सूर्यवंशी ने अपनी आवाज दी है।
द भूतनी
1 मई को रिलीज होगी फिल्म
'रंग लगा' गाने में सनी, पलक और मौनी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। पहले यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
बॉक्स ऑफिस पर 'द भूतनी' का सामना अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म 'रेड 2' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Love like never before – intense, fearless, unforgettable.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 21, 2025
Rang Laga is OUT NOW.
🔗 - https://t.co/HDj87CSzOh#TheBhootnii in cinemas on 1st May! @DuttSanjay @roymouni @mesunnysingh #PalakTiwarii @aasifkhan_1 @beyounick182 @sachdevsidhaant @deepakmukut @maanayata_dutt… pic.twitter.com/Ot4vAsdQLG