'थप्पड़' की रिलीज को 5 साल पूरे, तापसी पन्नू ने अनुभव सिन्हा से पूछा- आगे क्या?
क्या है खबर?
तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' को काफी पसंद किया गया था। यह बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था।
इस फिल्म को साल 2020 में आज ही के दिन यानी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं।
इस मौके पर तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह निर्देशक अनुभव से बातचीत करती दिखी हैं।
पोस्ट
अनुभव सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया
तापसी ने लिखा, 'कुछ संगठन बातचीत की शुरुआत का प्रतीक होते हैं। 5 साल और इस थप्पड़ की गूंज अभी भी उतनी ही साफ सुनाई देती है, जितनी तालियों की गड़गड़ाहट। सर जी अब आगे क्या?'
तापसी के पोस्ट पर अनुभव ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगला क्या? अखबार नहीं पढ़ती क्या?'
बता दें 'थप्पड़' ने बॉक्स ऑफिस पर 30.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसका बजट 22 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
A film that wasn’t just about a slap, but about self-respect! 5 years of Thappad! ✨ #ThappadTurns5#5YearsOfThappad @taapsee @pavailkgulati #BhushanKumar #KrishanKumar @neerajkalyan24 @shivchanana #BenarasMediaWorks #TSeries pic.twitter.com/FjJ6tS51To
— T-Series (@TSeries) February 28, 2025