
बॉक्स ऑफिस: सोमवार को 'थैंक यू फॉर कमिंग' की कमाई में भारी गिरावट, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
6 अक्टूबर को अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' की टिकट खिड़की पर हालत पस्त है।
यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है।
अब 'थैंक यू फॉर कमिंग' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) महज 16 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.77 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म के लिए लागत निकलना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में इसको जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
थैंक यू फॉर कमिंग
फिल्म में इन कलाकारों ने भी किया है अभिनय
'थैंक यू फॉर कमिंग' में शहनाज गिल, कुश कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी जैसे सितारें भी हैं। अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इसका निर्देशन रिया कपूर के पति करण बूलानी ने किया है। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है।
रिया और एकता कपूर ने मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है।
बॉक्स ऑफिस पर 'थैंक यू फॉर कमिंग' का सामना 'मिशन रानीगंज', 'जवान' और 'फुकरे 3' से हो रहा है।