
सुपरस्टार थलापति विजय के बेटे जैसन बने निर्देशक, इस बड़े प्रोडक्शन हाउस से मिलाए हाथ
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'लियो' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका इंतजार उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
अब विजय फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके बेटे जैसन संजय ने निर्देशन की दुनिया में कदम रख लिया है। वह साउथ के बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ अपनी शुरुआत करने वाले हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
पुष्टि
अपनी इस शुरुआत पर क्या बोले जैसन?
विजय के प्रशंसकों के लिए बेशक यह बड़ी खबर है। जैसन साउथ के जाने-माने प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस के साथ निर्देशन जगत में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं।
जैसन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि लाइका प्रोडक्शंस को मेरी स्क्रिप्ट पसंद आई और मुझे इसे अंतिम रूप देने की रचनात्मक आजादी दी गई। हम अब इसके लिए इंडस्ट्री के उभरते सितारों और तकनीशियनों से बातचीत कर रहे हैं।"
उत्साह
जैसन ने जताई खुशी और आभार
जैसन ने आगे कहा, "मैं इस अवसर के लिए सुबास्करन सर (लाइका प्रोडक्शंस के मालिक) को धन्यवाद देता हूं। इस प्रोजेक्ट ने मुझे इतना उत्साहित किया है और साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं इस अवसर पर निर्माता तमिल कुमारन को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने निर्देशक बनने के मेरे सपनों को साकार करने में मेरी बहुत मदद की।"
हालांकि, जैसन ने अपनी पहली फिल्म की कहानी या किरदार से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
घोषणा
प्रोडक्शन हाउस की तरफ से किया गया ये पोस्ट
लाइका प्रोडक्शंस की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया, 'हम जैसन संजय को उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म में पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वह अपने पिता की विरासत आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हमें गर्व है। उम्मीद करते हैं कि उनका करियर सफलता और संतुष्टि से भरा हो।'
तस्वीरों में जैसन लाइक प्रोडक्शंस के मालिक और निर्माताओं के साथ नजर आ रहे हैं।
जैसन को उनके प्रशंसक लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
लाइका प्रोडक्शंस का पोस्ट
We are beyond excited 🤩 & proud 😌 to introduce #JasonSanjay in his Directorial Debut 🎬 We wish him a career filled with success & contentment 🤗 carrying forward the legacy! 🌟#LycaProductionsNext #JasonSanjayDirectorialDebut @SureshChandraa @DoneChannel1 @gkmtamilkumaran… pic.twitter.com/wkqGRMgriN
— Lyca Productions (@LycaProductions) August 28, 2023
जानकारी
जानिए लाइका प्रोडक्शंस के बारे में
लाइका प्रोडक्शंस की स्थापना 2014 में सुबास्करन अल्लिराजाह ने की थी। '2.0', 'पोन्नियिन सेलवन 1' और 'पोन्नियिन सेल्वन 2' जैसी बड़े बजट की फिल्में इसी के बैनर तले बनी हैं। 'इंडियन 2', 'चंद्रमुखी 2' और 'लाल सलाम' का निर्माण भी लाइका ही कर रहा है।
लोकप्रियता
साउथ में चलता है विजय का सिक्का
विजय ने साउथ में बतौर बाल कलाकार अपनी शुरुआत की थी, जबकि बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म 1992 में आई 'नालया थीरपू' थी। उन्होंने इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।
इस साल जून में विजय न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले पहले तमिल अभिनेता बने थे।
'लियो' की रिलीज के बाद विजय राजनीति में कदम रखने वाले हें। फिर 2-3 साल बाद अभिनय में वापसी करेंगे।