
थलापति विजय की 'GOAT' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
अभिनेता थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' यानी 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 420 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'GOAT' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
GOAT
हिंदी में भी देख पाएंगे
'GOAT' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप 3 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी।
नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'क्या आपने कभी शेर को G.O.A.T बनते देखा है?'
इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और यह विजय और वेंकट के बीच पहला सहयोग है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ever seen a lion become a G.O.A.T?! 👀💥
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) October 1, 2024
Thalapathy Vijay’s The G.O.A.T- The Greatest Of All Time is coming to Netflix on 3 October in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada & Hindi 🐐🔥#TheGOATOnNetflix pic.twitter.com/5mwZ2xdoSo