रजनीकांत की 'जेलर' की सफलता के बाद आएगा इसका सीक्वल, थलपति विजय भी होंगे शामिल
क्या है खबर?
साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसी के साथ 'जेलर' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है।
अब फिल्म के निर्देशक 'जेलर' की अगली किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।
जेलर 2
'जेलर 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं नेल्सन
पिंकविला के अनुसार, निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने 'जेलर' के सीक्वल बनाने की योजना की पुष्टि की है।
इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि वह फिल्म की दूसरी किस्त में अभिनय करने के लिए साउथ सुपरस्टार थलपति विजय से संपर्क साध रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है।
नेल्सन ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।
बता दें, नेल्सन और थलपति पहले 'बीस्ट' में साथ काम कर चुके हैं।
जेलर
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी हैं।
इस फिल्म के जरिए पहली बार मोहनलाल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं।
'जेलर' का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म की कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है।
'जेलर' ने भारत में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।