थलापति विजय की फिल्म 'लियो' की तेलुगु रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए पूरा मामला
एक तरफ जहां थलापति विजय की फिल्म 'लियो' को लेकर प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं इसकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले इसके डायलॉग विरोध की वजह बने, वहीं बाद में सुबह के शो को लेकर बवाल शुरू हो गया और अब इसकी तेलुगु रिलीज पर रोक लग गई है। दरअसल, अदालत ने फिल्म के नाम को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए 20 अक्टूबर तक तेलुगु रिलीज रोकने का आदेश जारी किया है।
तेलुगु में 'लियो' नाम रखे जाने पर दर्ज हुई याचिका
दरअसल, तेलुगु में 'लियो' शीर्षक का इस्तेमाल करने पर सीथारा एंटरटेनमेंट के निर्माता नागा वामसी ने एक याचिका दायर की थी। अब हैदराबाद के एक सिटी सिविल कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म की तेलुगु रिलीज पर 20 अक्टूबर तक रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। अब सीथारा एंटरटेनमेंट की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की और जानकारी देने की बात सामने आ रही है, लेकिन फिल्म के निर्माताओं का कोई बयान नहीं आया है।
यहां देखिए पोस्ट
रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंसी फिल्म
'लियो' की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इसको लेकर विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में विजय के एक अपशब्द वाले डायलॉग को लेकर खूब बवाल हुआ था, जिसके लिए निर्देशक को माफी मांगनी पड़ी थी। इतना ही नहीं फिल्म पर ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देना का आरोप भी लगा। तमिलनाडु के सिनेमाघरों में तो फिल्म का गैर-प्रमाणित ट्रेलर चलाया जा रहा था, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने सिनेमाघरों को नोटिस भेजा था।
एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही 'लियो'
'लियो' को लेकर दर्शकों के बीच दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, 17 अक्टूबर तक फिल्म ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म भारत में पहले दिन के लिए 10 लाख टिकट भी बेच चुकी है। कहा जा रहा है कि यह दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये के साथ पहले दिन शुरुआत करेगी और साल की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'लियो' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे उन्होंने रत्ना कुमार और धीरज वैध के साथ लिखा है। फिल्म में विजय का सामना संजय दत्त से होगा तो अर्जुन सरजा और तृषा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 19 अक्टूबर को फिल्म तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी तेलुगु रिलीज पर रोक लग गई है। इसके शुरुआती रिव्यू में कहा गया है कि इसमें एक्शन के साथ खूब हिंसा दिखेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई फिल्में अपनी रिलीज से पहले विवादों में घिर चुकी हैं। इनमें इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' सबसे आगे है, जिसका एक गाने के चलते विरोध हुआ था। इसके अलावा 'द केरल स्टोरी', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'आदिपुरुष' भी इसमें शामिल हैं।