Page Loader
थलापति विजय की 'लियो' के गाने में धूम्रपान-ड्रग्स को बढ़ावा देने के आरोप के बाद हुआ बदलाव
थलपति विजय की 'लियो' के गाने 'ना रेडी' में जोड़ा धूम्रपान डिस्कलेमर (तस्वीर: ट्विटर/@actorvijay)

थलापति विजय की 'लियो' के गाने में धूम्रपान-ड्रग्स को बढ़ावा देने के आरोप के बाद हुआ बदलाव

Jun 28, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता थलापति विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लियो' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'ना रेडी' जारी किया था। इस गाने पर धूम्रपान और ड्रग्स को बढ़ावा देने का आरोप लगा था, जिसके बाद चेन्नई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फिल्म और विजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब निर्माताओं ने 'ना रेडी' के गाने में एक धूम्रपान डिस्क्लेमर जोड़ दिया है।

लियो

'लियो' में संजय दत्त भी आएंगे नजर 

'ना रेड्डी' 22 जून को विजय के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इस गाने में अभिनेता को मुंह में सिगरेट लेकर नाचते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद विजय के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 'लियो' में विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।