साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने माता-पिता पर ही केस क्यों कर दिया?
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फिल्म 'मास्टर' के अभिनेता थलापति विजय, जिनको जोसेफ विजय के नाम से भी जाना जाता है, इस बार अपनी फिल्मों को लेकर नहीं, बल्कि एक मुकदमे को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं। उन्होंने कथित तौर पर मद्रास हाईकोर्ट में अपने पिता एसके चंद्रशेखर और मां शोभा सहित 11 लोगों के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है मामला
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अदालत में दायर मुकदमे में कहा गया है कि किसी को भी विजय के नाम का इस्तेमाल जनता को इकट्ठा करने या बैठकें आयोजित करने के लिए नहीं करना चाहिए। असल में विजय के पिता व निर्देशक एसके चंद्रशेखर ने कुछ वक्त पहले ही 'ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम' नाम की एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी। चुनाव आयोग में दर्ज दस्तावेजों के मुताबिक, उनकी मां शोभा चंद्रशेखर इस पार्टी की कोषाध्यक्ष हैं।
विजय का इस पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं
कुछ समय पहले विजय ने कहा था कि उनका 'ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम' पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे इस पार्टी से सिर्फ उनके नाम के लिए नहीं जुड़े। विजय ने कहा था कि अगर कोई भी उनके नाम, उनकी तस्वीर या उनके फैन क्लब का इस्तेमाल करेगा तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसी वजह से विजय ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ केस किया है।
इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता पर लगाया था एक लाख रुपये का जुर्माना
कुछ ही समय पहले विजय पर मद्रास हाईकोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। उनपर आरोप था कि उन्होंने 2012 में अपनी एक लग्जरी कार को लंदन से मंगवाया था। उस कार का उन्होंने टैक्स अदा नहीं किया, जिसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया था। विजय को लग्जरी गाड़ियां इकट्ठा करने का शौक है। कार के लिए उनका प्यार कुछ इस कदर है कि वह अलग- अलग अवसर पर अपनी अलग-अलग कारों का इस्तेमाल करते हैं।
साउथ का एक बड़ा नाम हैं थलापति विजय
विजय के करियर की बात करें तो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया। जबकि बतौर लीड अभिनेता के तौर उनकी पहली फिल्म 'नालया थीरपू' थी, जो 1992 में आई थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। विजय 'मास्टर' से लेकर 'सरकार', 'थुपक्की', 'जिला' और 'बीस्ट' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।