
बॉक्स ऑफिस: 'तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया' ने 21वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और कृति सैनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियों में हैं।
फिल्म भले ही पिछले तीन सप्ताह से सिनेमाघरों में जमी हुई हो, लेकिन इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
बावजूद इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से फिल्म ज्यादा दूर नहीं है।
फिल्म के 21वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस
21वें दिन किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को रिलीज का यह तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ बनाए हुए है।
पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और अब इसकी कमाई लाखों में सिमट चुकी है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 21वें दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.70 करोड़ रुपये हो गया है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित जोशी और आराधना शाह ने संभाली है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है।
शाहिद ने फिल्म में आर्यन नाम के इंसान तो कृति सिफरा नाम की एक रोबोट बनी हैं।