'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए 13वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह से अधिक वक्त बीत चुका है।
पहली बार बनी शाहिद और कृति की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
यही वजह है कि रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
हालांकि, हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस
13वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे बुधवार 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 64.20 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी हैं।
सीक्वल
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का आ सकता है सीक्वल
शाहिद, कृति, धर्मेंद्र और डिंपल जैसे सितारों से सजी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का अंत कुछ इस प्रकार किया गया है कि सभी अभी से इसके दूसरे भाग का कयास लगा रहे हैं।
फिल्म के क्लाइमैक्स में सिफ्रा (कृति) सबकुछ भूल जाती है और शाहिद के साथ जाह्नवी कपूर को रोमांस करते दिखाया जाता है।
इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि अगले भाग में शाहिद, कृति और जाह्नवी की तिकड़ी नजर आएगी।