बॉक्स ऑफिस: घटती जा रही 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई, जानिए कुल कारोबार
शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह कृति और शाहिद की साथ में पहली फिल्म है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। यह फिल्म बेशक सिनेमाघरों में जमी हुई हो, लेकिन इसकी कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब फिल्म की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
12वें दिन किया इतने करोड़ रुपये का कारोबार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकरसैकनिल्क के मुताबिक, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि 11वें दिन इसने 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कुल कारोबार 47.09 करोड़ रुपये हो चुका है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। टिकट खिड़की पर 'तेरी बातों में...' का सामना 'फाइटर' और 'लाल सलाम' से हो रहा है।
75 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, ग्रुशा कपूर, आशीष वर्मा, राजेश कुमार और राकेश बेदी जैसे सितारे भी शामिल हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने कैमियो किया है। इस फिल्म को 75 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है।