
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई में आया उछाल, 10वें दिन ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
रोमांस-कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी बनी है।
फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव आने के बावजूद 'तेरी बातों में...' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब फिल्म की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आए हैं।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की ओर कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.20 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म ने अब तक 98.06 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
टिकट खिड़की पर 'तेरी बातों में...' का सामना 'फाइटर' और 'लाल सलाम' से हो रहा है।
तेरी बातों में...
ऐसी है फिल्म की कहानी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में शाहिद ने आर्यन नाम के इंसान का किरदार निभाया है, जो एक वैज्ञानिक है तो वहीं फिल्म में कृति सिफरा नाम की एक रोबोट बनी हैं।
इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, ग्रुशा कपूर, आशीष वर्मा, राजेश कुमार और राकेश बेदी जैसे सितारे भी शामिल हैं, वहीं जाह्नवी कपूर ने कैमियो किया है।