लॉकडाउन के बाद भारत में सबसे ज्यादा देखी गई हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट'
हाल ही में रिलीज हुई क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म 'टेनेट' को लेकर शानदार रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, खबर है कि यह लॉकडाउन के बाद भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म के रूप में उभर कर सामने आई है। फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसनस, जॉन डेविड वॉशिंगटन और बॉलीवुड अदाकारा डिंपल कपाड़िया को मुख्य किरदारों में देखा गया था। यह फिल्म 4 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
टिकट की बिक्री के आधार पर हासिल किया पहला स्थान
'टेनेट' को सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की श्रेणी में इसकी टिकट की बिक्री के आधार पर रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी टिकटें तमिल फिल्म 'बिस्कोथ', 'इरेंडम कुत्थु', हिन्दी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' और बंगाली फिल्म 'ड्रैकूला सर' से काफी ज्यादा बिकी हैं। लॉकडाउन के बाद इस फिल्म को भारत के कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-NCR जैसे शहरों में दर्शकों ने सबसे ज्यादा किया है।
'टेनेट' के बीके तीन लाख टिकट्स
बुक माय शो की 'शो ऑफ द ईयर 2020' की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद दोबारा खुले सिनेमाघरों में लगभग सात लाख टिकट्स बिके हैं। जबकि 'टेनेट' तीन लाख टिकट्स की बिक्री के साथ भारत में देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। देशभर के सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, अब 2800 स्क्रीन्स ही ऑपरेशनल हैं। यह डाटा 16 अक्टूबर से 18 दिसंबर का है।
लॉकडाउन से पहले बॉक्स ऑफिस पर था 'तान्हाजी...' का जलवा
क्रिस्टोफर नोलन की इस फिल्म ने हाल ही में दर्शकों के बीच काफी हंगामा मचाया था। वैसे, 2020 में लॉकडाउन से पहले का समय फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा। इस दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्म अजय देवगन और सैफ अली खान की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' रही। इसके अलावा तेलुगु फिल्म 'Ala Vaikunthapurramuloo', 'सरिलरु नीकेवरु', तमिल फिल्म 'दरबार', 'भीष्म', हिन्दी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधाव' जैसी फिल्मों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
लॉकडउन से पहले आखिरी बार 'बागी 3' हुई थी रिलीज
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद होने से पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' थी, जिसे केवल 35 फीसदी दर्शक ही देखने पहुंचे थे।