LOADING...
संदीप रेड्डी वांगा के विचारों को तेलुगु निर्माताओं ने बताया था 'बोल्ड', कहा- बॉलीवुड चले जाओ
संदीप रेड्डी वांगा को मिला था बॉलीवुड जाने का सुझाव

संदीप रेड्डी वांगा के विचारों को तेलुगु निर्माताओं ने बताया था 'बोल्ड', कहा- बॉलीवुड चले जाओ

लेखन मेघा
Dec 27, 2023
12:06 pm

क्या है खबर?

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनकर उभरी। अब 'एनिमल' के सह-निर्माता और संदीप के भाई प्रणय रेड्डी वांगा ने बताया कि निर्देशक जब अपनी पहली तेलुगु फिल्म पाने की कोशिश में लगे थे तो उनसे उनके विचारों को तेलुगु सिनेमा के लिए 'बोल्ड' बताकर बॉलीवुड जाने की बात कही गई थी।

कहानी

संदीप के लिए आसान नहीं था पहली फिल्म बनाना- प्रणय

पिंकविला से बातचीत के दौरान प्रणय ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में अपने फिल्म स्कूल से पास होने के बाद जब संदीप वापस हैदराबाद लौटे तो उन्होंने सोचा था कि वह आसानी से सब कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रणय कहते हैं कि जिस तरह से वह कहानी सुना रहे थे, उसके कारण ही बात नहीं बन रही थी। संदीप की कहानी तेलुगु निर्माताओं की समझ से परे था। ऐसे में वे इसके लिए राजी नहीं हुए।

साथ

'अर्जुन रेड्डी' बनाने के लिए परिवार ने लगाया था पैसा

प्रणय बताते हैं कि तेलुगु निर्माताओं को संदीप के विचार जोखिम भरे लग रहे थे। ऐसे में किसी ने निर्देशक से कहा कि बेहतर होगा कि आप बॉलीवुड जाएं क्योंकि ऐसी बोल्डनेस यहां काम नहीं करेगी। इसके बाद संदीप और उनके परिवार ने अपना कुछ पैसा लगाकर अल्लू अर्जुन संग फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' बनाई, जिसे तेलुगु में सफलता मिली। इसके बाद जब इसका हिंदी में रीमेक बनना था तो कोई भी अन्य निर्देशक इसे लेने के लिए तैयार नहीं था।

Advertisement

विस्तार

शाहिद ने डाला था संदीप से 'कबीर सिंह' का निर्देशन कराने का दबाव

प्रणय बताते हैं कि निर्माता 'कबीर सिंह' को बनाने के लिए मुंबई में निर्देशकों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में शाहिद कपूर ने निर्माताओं पर संदीप से निर्देशन कराने का दबाव डाला। हालांकि, फिल्म की सफलता के बाद भी संदीप को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की उम्मीद नहीं थी और वह हैदराबाद लौट गए, लेकिन भूषण कुमार के संपर्क करने के बाद उन्होंने 'एनिमल' बनाने की योजना शुरू की।

Advertisement

कारोबार

"रणबीर ने पहले ही कही थी 500 करोड़ कमाने की बात"

प्रणय बताते हैं कि रणबीर ने एक मीटिंग में सभी से पूछा था कि उन्हें क्या लगता है कि फिल्म कितना कारोबार करेगी। ऐसे में अनिल कपूर ने कहा कि वह 400 करोड़ रुपये कमाने पर खुश होंगे तो प्रणय ने 3 साल की मेहनत के बाद कम से कम 500 करोड़ रुपये कमाने की बात कही। इस पर रणबीर ने कहा कि 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ तो मजा आ जाएगा और अब ये बात सच हो गई।

प्रदर्शन

'एनिमल' के प्रदर्शन से खुश हैं प्रणय

इस दौरान प्रणय कहते हैं कि जब से संदीप ने कहानी सुनाई थी, उन्हें उम्मीद थी 'एनिमल' शानदार प्रदर्शन करेगी। अब वे इससे खुश हैं। यह भारत में 500 करोड़ रुपये और बाकी देशों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर दुनियाभर में लगभग 850 करोड़ रुपये कमा चुकी है। उन्होंने फिल्म के अगले भाग 'एनिमल पार्क' को लेकर कहा कि अभी पेपर पर कुछ नहीं है, लेकिन इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Advertisement