लोकप्रिय तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो साझा कर बताया था कारण
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य ने नेल्लोर में आत्महत्या कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी आत्महत्या करने की वजह उनके द्वारा लिया गया लोन था, जिसे वह सालों तक चुका नहीं पाए और इसके कारण उन्होंने अपनी जान गंवा दी।
आत्महत्या करने से पहले चैतन्य ने अपने ट्विटर पर एक भावुक वीडियो साझा किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें चैतन्य अपना हाल बयां करते नजर आ रहे हैं।
बयान
यह मेरा आखिरी दिन है- चैतन्य
चैतन्य ने कहा, "मेरे माता-पिता और बहन ने मेरी अच्छी देखभाल की। मैं अपने सभी दोस्तों से माफी मांगता हूं। मैंने कुछ लोगों को बहुत परेशान किया है।"
उन्होंने कहा, "मैं अक्सर लोगों से पैसे उधार लेता हूं, लेकिन उसे चुकाने की क्षमता मेरे में नहीं है। यह मेरा आखिरी दिन है। मैं अपने लोन से जुड़ी समस्याओं को सहन नहीं कर सकता।"
चैतन्य एक बेहतरीन कोरियोग्राफी और डांसर थे। उन्हें असल पहचान डांस शो 'धी' से मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This is unexpected #Chaitanya master, Suicide isn't a solution,u are such a talented soul yet couldn't understand how u could do this. It needs lot of guts to commit suicide,u could've used that courage to solve your problems,Super angry&sad on ur death#Dhee#RipChaitanyaMaster pic.twitter.com/6CpAkNvCn4
— Vamc Krishna (@lyf_a_zindagi) April 30, 2023
सूचना
जरूरी सूचना
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019
आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है।
हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000