'बिग बॉस 15' का हिस्सा हो सकती हैं अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और अंकिता लोखंडे
क्या है खबर?
हाल में बिग बॉस का 14वां सीजन का खत्म हुआ है। इस सीजन का खिताब अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया है, जबकि राहुल वैद्य इस सीजन के रनर-अप रहे हैं।
खबरों की मानें तो अब इसके अगले सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 15' में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और तेजस्वी प्रकाश को देखा जा सकता है।
इन दोनों ही कलाकारों से इस शो के लिए संपर्क किया गया है।
रिपोर्ट
इन कलाकारों से भी अगले सीजन के लिया किया गया संपर्क
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए अभिनेत्री अंकिता और तेजस्वी से संपर्क किया गया है।
खबरों के मुताबिक, 'बिग बॉस 15' के लिए आम लोगों के लिए भी ऑडिशन शुरू होगा। 'बिग बॉस 12' में कई कॉमनर्स को एंट्री मिली थी।
खबरों की मानें तो निर्माताओं ने जेनिफर विंगेट, निकितिन धीर, अभिजीत सावंत और अदा खान को भी 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया है।
जानकारी
बिग बॉस के 14वें सीजन के लिए भी अंकिता और तेजस्वी से किया गया था संपर्क
इससे पहले बिग बॉस के 14वें सीजन के लिए अंकिता और तेजस्वी से संपर्क किया था। हालांकि, उन्होंने उस वक्त इस शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। इसके पीछे के कारणों का पता चल नहीं पाया है।
बिग बास के 13वें और 14वें सीजन में केवल सेलिब्रिटीज को देखा गया है। अब इसके अगले सीजन में आम लोग भी शामिल हो पाएंगे।
इस संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रही हैं तेजस्वी और अंकिता
तेजस्वी को 'खतरों के खिलाड़ी' शो के 10वें सीजन से पहचान मिली थी। आंखों की इंजरी के कारण उन्हें स्टंट आधारित शो छोड़ना पड़ा। अंकिता को सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता मिली। आखिरी बार उन्हें टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था।
जानकारी
ऐसा रहा बिग बॉस का 14वां और आखिरी सीजन
बिग बॉस का 14वां और आखिरी सीजन बीते 21 फरवरी को समाप्त हुआ है।
इस शो को मशहूर अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। इसके फाइनल शो में नोरा फतेही, सुपरस्टार धर्मेंद्र, धर्मेश और तुषार कालिया जैसे कलाकार शामिल हुए थे।
रुबीना और राहुल के अलावा इस शो के फिनाले तक राखी सावंत, एली गोनी और निक्की तंबोली पहुंच पायी थीं।
मालूम हो कि राखी ने 14 लाख रुपये के एवज में शो से बाहर होने का विकल्प चुना था।
विवाद
बिग बॉस 14 का विवादों से रहा नाता
'बिग बॉस 14' में राखी और रुबीना के बीच झगड़ा हुआ था। बात इतनी बढ़ गई थी कि रुबीना ने गुस्से में राखी के ऊपर बाल्टी भर पानी फेंक दिया था।
विकास गुप्ता और अर्शी खान 'बिग बॉस 11' में एक दोस्त के रूप में दिखे थे, लेकिन इस सीजन में दोनों की दुश्मनी देखने को मिली।
एक दिन गुस्से में विकास ने अर्शी को स्वमिंगपूल में धक्का दे दिया था, जिसके लिए उन्हें शो से बाहर किया गया था।