
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की राहें हुईं जुदा, एक महीने पहले हो चुका है ब्रेकअप
क्या है खबर?
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है।
सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं। लोग भी तेजस्वी और करण को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं।
प्रशंसक दोनों की शादी की राह देख रहे हैं। हालांकि, अब खबर है कि 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद तेजस्वी और करण का ब्रेकअप हो गया है।
रिपोर्ट
साथ में खुश नहीं थे तेजस्वी और करण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी और करण का ब्रेकअप एक महीने पहले हो गया है।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।
एक सूत्र ने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों तेजस्वी और करण साथ में साथ में खुश नहीं थे, जिसके कारण दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।
हालांकि, अभी तक दोनों की ब्रेकअप की खबरों पर किसी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
तेजस्वी और करण
'बिग बॉस 15' से शुरू हुई प्रेम कहानी
तेजस्वी और करण की प्रेम कहानी 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई थी।
इस शो में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई। शो के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा, लेकिन अब ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं।
करण अब तक 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'तेरा क्या होगा लवली' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
उधर, तेजस्वी ने टीवी शो 'ससुराल सिमर का' और 'नागिन 6' में काम किया है।