'तेजस': कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देखी फिल्म, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेजस' ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया था।
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कंगना ने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है।
अब इस बीच मंगलवार (31 अक्टूबर) को कंगना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए लखनऊ के लोक भवन सभागार में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Today hosted a screening of #tejas a film based on a soldier / Martyr’s life for honourable Chief Minister @myogiadityanath ji
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2023
As you can see in the first picture Maharaj ji couldn’t hold back his tears in the last monologue of Tejas.
“ Ek soldier kya chahta hai”
महाराज जी… pic.twitter.com/WTYHuhRwYA
कंगना
योगी आदित्यनाथ के छलके आंसू
कंगना ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'आज माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म 'तेजस' की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के आखिरी सीन में महाराज जी (मुख्यमंत्री) अपने आंसू नहीं रोक सके। महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें झलक आईं। महाराज जी आपकी सराहना और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।'
जानकारी
'तेजस' का अब तक का कारोबार
'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है। इसकी दैनिक कमाई रिलीज के चौथ दिन ही लाखों में सिमट गई है। 'तेजस' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर महज 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।